
अमृतसर, 14 जुलाई:नगर निगम ने पिछले लंबे अरसे से अपनी जमीने नहीं बेचीं है। जिससे निगम को सेल ऑफ लैंड की इनकम नहीं हो पा रही है। जबकि प्रत्येक बजट में निगम सेल ऑफ लैंड से करोड़ो रुपयो की इनकम रखती है। नगर निगम का लैंड विभाग अपनी जमीने बेचने के लिए उचित प्रयास भी नहीं कर रहा है। 4 वर्ष पूर्व नगर निगम हाउस में अपनी जमीन बेचने के लिए जमीनों की सूची बनाकर मंजूरी दी थी। इस प्रस्ताव को सरकार से भी मंजूर कर लिया गया था। जमीने बेचने के लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है। निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
यह प्लॉट तो बिक सकते हैं
नगर निगम द्वारा 5 वर्ष पूर्व अपने 31 प्लॉट को बेचने के लिए ई-ऑक्शन टेंडर जारी किया था। इनके रिजर्व प्राइज ज्यादा होने के कारण उक्त प्लाट नहीं बिक पाए थे। जिन में अंदरून सिकंदरी गेट से हॉल गेट तक 9 प्लॉट, गोल बाग नजदीक ऑटो वर्कशॉप के साथ 13 प्लॉट, लोहगढ़ गेट पर 3 प्लॉट, शहीद भगत सिंह मार्केट में 3 प्लॉट और तीन बूथ शामिल है। निगम इन 31 प्लाटो को बेचने के लिए रिजर्व प्राइज बनी हुई कमेटी से कुछ कम करवा कर बेच सकती है। इसके अलावा भी पहले से भी निगम को कुछ जमीन ने बेचने के प्रस्तावों को मंजूरी मिली हुई है। इसे भी जमीन बेचने वाली कमेटी से मंजूरी लेकर ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जा सकता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें