अमृतसर, 29 नवंबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर लैंड विभाग ने अवैध तौर पर बनी पक्की दुकान को हटाया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कित्तीया इलाके में गंदे नाले के साथ पहले एक खोखा लगा होता था। उस गंदे नाले को बंद कर दिया गया। वहां पर पक्की सड़क का निर्माण हो गया।उस खोखे वाली जगह पर पक्की दुकान का निर्माण हो गया। सड़क के बीचो-बीच दुकान होने के कारण ट्रैफिक में भी बहुत असर पड़ता था। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि इसको लेकर अदालत में भी केस चला। अदालत में भी नगर निगम के हक में निर्णय आया। उन्होंने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर आज कार्रवाई करते हुए इस पक्की दुकान को गिरा दिया गया।
अतिक्रमण हटाकर सामान किया जब्त
नगर निगम कमिश्नर के आदेशों पर लैंड विभाग में इंस्पेक्टर प्रीति चौहान द्वारा अपनी टीम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर पुतलीघर, रेलवे स्टेशन के बाहर और अन्य क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया। प्रीति चौहान ने बताया कि जब्त किया गया सामान वापस नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों के विरुद्ध नगर निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें