
अमृतसर, 16 जनवरी: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर निगम के विज्ञापन विभाग ने शहर में अवैध तौर पर लगे विज्ञापनों को हटाया और कुछ विज्ञापनों पर कालिक पोत दी। विज्ञापन विभाग सुपरिंटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों और फुटपाथों पर सरकारी आदारों द्वारा लोहे के बड़े-बड़े बोर्ड बनवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन लोहे के बोर्ड पर कंपनियों के नाम के विज्ञापन भी लिखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह से वाहनों पर भी लोगों द्वारा विज्ञापनों की फ्लेक्से लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि यह सभी विज्ञापन पॉलिसी 2018 के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर के आदेशों पर इनमें से कुछ विज्ञापनों को हटा दिया गया है और कुछ विज्ञापनों पर काला रंग लगाकर मिटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध विज्ञापनों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News