अमृतसर,16 जनवरी(राजन गुप्ता): नगर निगम ने आज गुरु की वडाली के क्षेत्र में अपनी करोड़ो रुपयो की जमीन पर कब्जा ले लिया है। नगर निगम की लगभग चार एकड़ जगह पर किसी द्वारा कब्जा करके फसल लगाई हुई थी। नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि गुरु की वडाली क्षेत्र में नगर निगम की पहली लगभग तीन एकड़ जगह और दूसरी लगभग 6 कनाल,13 मरले जगह पर किसी द्वारा कब्जा किया हुआ था। निगम कमिश्नर ने बताया कि इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ मीटिंग करके पहले इस जमीन की निशान दयी करवाई गई। उन्होंने बताया कि जगह नगर निगम की होने पर आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट मैडम अर्चना, इस क्षेत्र के थाने की पुलिस, नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह और उनके विभाग की टीम, नगर निगम के सिविल विभाग के एक्सियन सुनील महाजन और उनकी टीम, नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट( WTP ) की टीम और नगर निगम की पुलिस की देखरेख में इन दोनों जगह पर निगम ने अपना कब्जा ले लिया। उन्होंने बताया कि इन दोनों जगह पर नगर निगम ने अपनी मलकियत के बोर्ड लगा दिए हैं।
WTP प्रोजेक्ट का कार्य इस क्षेत्र में शुरू हो जाएगा
निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि WTP की टीम द्वारा भी अपने पोल वहां पर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 कनाल, 13 मरले जगह पर नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट की एक बड़ी टंकी और दूसरी तीन एकड़ जगह पर तीन बड़ी टंकियां लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट की टीम द्वारा इस जगह पर अपना कंटेनर रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक इस जगह पर टंकियां बनाने और पानी की पाइप डालने सारा सामान रख दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जमीन की मिट्टी की टेस्टिंग के उपरांत प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि WTP प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस क्षेत्र के आसपास लगभग 10 किलोमीटर जगह तक लोगों को 24×7 घंटे बिल्कुल साफ सुथरा पीने का पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें