
अमृतसर, 17 जनवरी: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज झब्बाल रोड पर स्थित आनंद एवेन्यू में नई वाटर सप्लाई , नए ट्यूबवेल लगवाने के विकास कार्यों के उद्घाटन किए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले वाटर सप्लाई पाइप ना होने के कारण लोगों को पीने वाले पानी की बहुत ही समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में वाटर सप्लाई पाइप डलवा कर शुरू करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था भी काफी पुरानी होने के कारण लोगों को समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में नई सीवरेज व्यवस्था डलवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके एस्टीमेट बनाने के निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की वार्डो के विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी करवाए, आने वाले दो दिनों में सभी कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की वार्डो के सिविल और ओ एंड एम विभाग के करोड़ो रुपयो के विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी करवा दिए गए हैं। जिससे केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी वार्डों में जहां जहां भी पानी की कमी है, वहां पर नए ट्यूबवेल लगाने, वाटर सप्लाई पाइप और सीवरेज व्यवस्था डलवाने के विकास कार्यों के कल शनिवार और रविवार को उद्घाटन कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सिविल विभाग के आरएमसी , सीसी फ्लोरिंग और इंटरलॉकिंग टाइलों से गालियां और बाजार बनाने के विकास कार्य भी शुरू करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के कारण प्रीमिक्स प्लांट इस वक्त बंद पड़े हुए हैं, फरवरी महीने के अंत में प्रिमिक्स प्लांट शुरू होने से सड़कों के बनवाने के भी विकास कार्य तेजी से शुरू करवाए जाएंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स और क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर