निर्धारित किए गए लक्ष्यों से आमदनी के विभाग भारी पिछड़े
अमृतसर,31 मार्च (राजन): आज वित्त वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम के सीएफसी सेंट्रो तथा ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने वालों का तांता लगा रहा। निगम को आज 67 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स,1.27 करोड़ रुपये वाटर सप्लाई सीवरेज बिल, वाटर सप्लाई सीवर विभाग को आज पुरानी जेल से ही 1.26 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ तथा 17 लाख रुपये लाइसेंस फीस के एवज में एकत्रित हुए हैं। इस वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चाहे प्रॉपर्टी टैक्स तथा वाटर सप्लाई सीवर बिल बहुत कम एकत्रित हुआ है। इस वित्त वर्ष में 22.47 करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स,14.65 करोड़ रुपये वाटर सप्लाई सीवरेज बिल तथा 1.97 करोड़ रुपये लाइसेंस कंजर्वेंसी फीस जमा हुई है। इसमें जितने भी चेक डिस ऑनर हो चुके हैं, वह राशि इसमें कम हो जाएगी क्योंकि बताई गई राशि में से डिसऑनर हुए चेकों की राशि घटाई नहीं गई है। इस तरह इस वित्त वर्ष में निगम द्वारा निर्धारित किए गए विभागों की आमदनी के लक्ष्यों से भारी पिछड़ा है। इस वित्त वर्ष में निगम द्वारा हाउस/ प्रॉपर्टी टैक्स का 40 करोड़ रुपए, वाटर सप्लाई सीवर विभाग का 35 करोड़ रुपए तथा लाइसेंस विभाग का 4.5 करोड रुपये बजट निर्धारित क्या हुआ था।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू पहले ही कह चुके हैं कि आमदनी कम आने पर विभागों की समीक्षा करवाई जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की तो स्क्रूतनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कमर्शियल अदारो द्वारा बनता प्रॉपर्टी टैक्स काफी कम जमा करवाया गया है।