अमृतसर,10 अप्रैल (राजन): राजा सांसी क्षेत्र में आज तड़के 5 बजे दुकानो , गोदाम मे भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा लगातार 2 घंटे तक कार्रवाई कर आग पर काबू पाया गया। एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि दुकानों गोदाम के ऊपर पहली मंजिल पर रिहायश बनी हुई है।
रिहायश दो महिलाओं सहित 3 सदस्य मौजूद थे। जिनको फायर ब्रिगेड विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक्सटेंशन लेदर के माध्यम से बाहर निकाला गया।