अमृतसर,1मई (राजन): कोरोना की रफ्तार लगातार जारी हैं। आज जिले में 229 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 155 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,74 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 8 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
8 मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज परमिंदर सिंह(64) निवासी इस्लामाबाद, मलकीत सिंह (87)निवासी व्हाइट एवेन्यू, मनजीत कौर(65) निवासी गांव राजा ताल, पूजा(54) निवासी कटरा आहलूवालिया, राजकुमार (55)निवासी घी मंडी, अश्विनी60) निवासी गुरु रामदास एवेन्यू, मंजू शर्मा(45) निवासी मुले चक की मृत्यु हुई है
9391लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन डोज
आज दोपहर 4:00 बजे तक 9391लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज लगी है। अब तक 289592लोग वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ले चुके हैं।