अमृतसर,2 मई (राजन): कोरोना का प्रकोप लगातार जारी हैं। आज जिले में 344 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 246 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,98 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 15 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
15 मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज कैलाश देवी(65) निवासी पंज पीर, मंजू (35) निवासी चुंगी मंदिर सुल्तान विंड रोड, सुरेंद्र कुमार(69) निवासी न्यू जवाहर नगर,सुरेश कुमार (67)निवासी गोपाल नगर,रेनू(50) निवासी भगता वाला, पुष्पा रानी(60) निवासी झब्बल रोड, राजरानी (60)निवासी इंदिरा कालोनी, प्रितपाल सिंह(73) निवासी अल्बर्ट रोड,राम गोपाल(76) निवासी शास्त्री नगर,लक्ष्मण सिंह (55)निवासी अकाल सहाय एवेन्यू, शीतल(33) निवासी ओल्ड जेल रोड रंजीत एवेन्यू, बलबीर सिंह(61) निवासी फ्रेंड एवेन्यू मजीठा रोड, कांता(64) निवासी विजय नगर, बलविंदर कौर(62) निवासी हरकिशन नगर, सतीश कुमार(50) निवासी राम एवेन्यू की मृत्यु हुई है।
2505 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन डोज
आज दोपहर 4:00 बजे तक 2505लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज लगी है। अब तक जिले के लोगों द्वारा 292017 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी हैं।