पार्षदों ने हाउस से मंजूर विकास कार्यों के टेंडर लगे, खराब पेयजल, डिसिल्टिंग में कमी, खराब सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की कमी व अन्य समस्याएं जताई

अमृतसर,18 मई(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने विकास कार्यों को लेकर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में पार्षदों का मेयर को भरपूर समर्थन मिला। इस बैठक में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित नगर निगम के विभागों जैसे सिविल, ओ एंड एम, स्ट्रीट लाइट, बागवानी और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। मेयर रिंटू ने पहले प्रत्येक वार्ड के पार्षदों की समस्याएं सुनीं और साथ-साथ में अधिकारियों को इनके निपटारे के लिए निर्देश दिया। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि पार्षद जनता के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ , जनता के प्रति जवाबदेह भी होते हैं और प्रशासन और जनता के की बीच की कड़ी के रूप में काम करते हैं इसलिए हर पार्षद हमारे लिए सम्माननीय है। अतः उनका कार्य पहल के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनके वार्डों में विकास कार्यों के लिए नगर निगम हर समय उनके साथ है।

पार्षद पति विजय उम्मट ने कहा कि उनकी वार्ड के लगभग 65 लाख रुपयों के विकास कार्यों हाउस से मंजूर है किंतु उनके टेंडर नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा डिसिल्टिंग, फागिंग की समस्या भी आ रही हैं। अन्य पार्षदों ने भी उनकी वार्डों में खराब पेयजल, स्ट्रीट लाइटों की कमी, सफाई के खराब प्रबंधों पर भी समस्या जताई। मेयर रिंटू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउस से मंजूर हुए तथा पार्षदों की वार्डों के शेष रहते विकास कार्यों के एस्टीमेट बनवा कर मंजूर करवा लें। उन्होंने कहा कि विकास की पहले भी कोई कमी नहीं रहने दी गई है तथा ना ही कोई कमी आने दी जाएगी।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल की इस कठिन घड़ी में पार्षद अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य कर लोगों की पूरी लगन से सेवा कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी प्रशंसा के पात्र है ,जो अपने कीमती जीवन की परवाह किए बिना जनता की सेवा कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के विभिन्न कार्यों के लिए लगाई गई ड्यूटी का पालन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बखूबी कर रहे है और साथ ही साथ शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को कर रहे हैं।जिसके लिए वे पार्षदों और अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद देते हैं । उन्होंने शहर के लोगों को संदेश दिया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करे।
बैठक में पार्षद प्रियंका शर्मा, गुरजीत कौर, हरपनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, पिंकी देवी, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, अश्विनी नवी भगत, रितेश शर्मा, रामबली, अनेक सिंह, विजय उम्मट, बॉबी समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Amritsar News Latest Amritsar News