अमृतसर,11 जून (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम ने अपने पार्किंग स्टैंडो पर अपना कब्जा ले लिया है। निगम के 3 पार्किंग स्टैंड पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट स्टैंड, कचहरी परिसर के आसपास के स्टैंड तथा गुरु नानक भवन सिटी सेंटर के पार्किंग स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा निगम को बकाया राशि भी जमा नहीं करवाई गई। इन ठेकेदारों को निगम ब्लैक लिस्ट करने जा रही है।
एसटेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम तथा पुलिस बल के साथ आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट स्टैंड, कैरो मार्केट स्टैंड, मच्छी मंडी मार्केट स्टैंड, गुरुनानक भवन स्टैंड तथा कचहरी परिसर के आसपास के पार्किंग स्टैंड पर अपना कब्जा लेकर अपने मुलाजिमों को देखरेख के लिए इन स्टैंडो पर बिठा दिया गया है। इसके साथ साथ स्टैंड के एक कर्मचारी को भी साथ रखा है ताकि जिनके वाहन इन स्टैंड पर लगे हुए हैं उनको वाहन लेने के लिए किसी तरह की कोई परेशानी ना आए।
21 जून तक लोग निगम के पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन भरे
एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहां की चल रहे पार्किंग स्टैंड ओं पर नगर निगम ने अपने मुलाजिम बैठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्टैंड लेने के लिए ठेकेदार21 जून शाम 5:00 बजे से पहले नगर निगम के12 पार्किंग स्टैंड की ई टेंडर के माध्यम से ऑक्शन भर सकते हैं। अधिक ई ऑक्शन भरने वाले ठेकेदार को स्टैंड अलॉट कर दिए जाएंगे।