अमृतसर,25 जून (राजन): जून माह में कोरोना की रफ्तार लगातार गिर रही है। एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम होकर473 तक पहुंच गई है।आज 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 18लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,12 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
आज किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं है।
जिले में वैक्सीन डोज लेने में लगातार बढ़ोतरी
जिले में वैक्सीन डोज लेने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आज जिले में 7478 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। अब तक जिले में कुल 516551 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।