मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश अनुसार प्रत्येक कल्याण योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा: मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

अमृतसर 16 मई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी एवं पूर्वी वार्ड के अंतर्गत आने वाले 203 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 77.40 लाख रुपयों की राशि के पत्थर वितरित किए गए।
यह वित्तीय सहायता उन जरूरतमंद परिवारों के लिए है जिनके पास अपना घर बनाने के लिए संसाधन नहीं हैं या जिनके पास पुरानी छतें हैं ताकि ये परिवार अपने घर बनाने के लिए इस वित्तीय सहायता का उचित उपयोग कर सकें।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवान मान के आदेश के अनुसार, प्रत्येक कल्याण योजना के तहत आने वाले सभी लाभों को लोगों के घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 203 जरूरतमंद परिवारों को 77.40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के पत्र दिए गए।अब तक लाभार्थियों को कुल लगभग 6.90 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता किश्तों में दी जानी है, दूसरी किस्त तभी दी जानी है, जब इसका उपयोग उसी उद्देश्य के लिए किया जाए जिसके लिए यह राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरकार जनहित के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है जिसका सीधा लाभ लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि शेष अभ्यर्थियों के प्रकरणों को भी यथाशीघ्र पारित करने को कहा गया है तथा उन्हें शीघ्र अनुदान पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर परिवार के लिए घर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेगी और कोई भी परिवार बिना छत के नहीं रहेगा।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की विशेष रूप से सराहना की।
इस मौके पर पार्षद प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा, रामबली, सचिव विशाल वधावन, सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा, वरिंदा महाजन, नव्या महाजन समेत बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।