अमृतसर, 3 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 129 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 390 तक पहुंच गया मरने वालों में आज रोबिन मसीह (58)निवासी नेहरू कालोनी मजीठा रोड, रंजीत सिंह(65) निवासी गांव दशमेश नगर, जोगिंदर सिंह(94) निवासी घन्नुपुर काले, नरिंदर कुमार (50) निवासी फतेह सिंह कॉलोनी गेट हकीमा, जगन्नाथ(78) निवासी शिवाला तथा जसवीर सिंह(75) निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू अजनाला रोड शामिल है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …