मेयर व पार्षदों ने वार्ड नंबर 14 में लाइटे लगाने का किया शुभारंभ
अमृतसर, 14 अक्टूबर (राजन): मेयर करमजीतसिंह रिंटू व पार्षद समीर सोनू दत्ती, पार्षद नवी भगत, पार्षद राम बली ने वार्ड नंबर 14 के क्षेत्र तुंगवाला गेट में एलईडी लाइटे लगाने का शुभारंभ किया।
मेयर रिंटू ने कहा कि स्मार्ट एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रोजेक्ट लगभग पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की मात्र 4 वार्डों में ही लाइट लगने का कार्य शेष रह गया है। उन्होंने कहा इस वक्त 8 वार्डों में कार्य चल रहा है, शेष सभी वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 36 करोड़ रुपयों की लागत से स्मार्ट एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट के तहत अंतिम चरण की लाइट लग रही हैं। उन्होंने कहा कि शेष रहती चार वार्डो मे आगामी 7 दिनों के भीतर लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
मेयर रिंटू ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में लाइटों की जितनी भी कमी आई थी उन एलईडी लाइटों को नगर निगम द्वारा मंगवाया जा रहा है। जिससे पूरे शहर को जगमगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट् एलईडी प्रोजेक्ट के तहत अब शहर की समूह स्ट्रीट लाइटों की एवज में नगर निगम को आधे से भी कम बिजली का बिल आएगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एलइडी स्क्रीन के साथ-साथ एक अलग से शिकायत कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। जिससे स्ट्रीट लाइट्स संबंधी लोगों की टेलीफोन तथा ऑनलाइन शिकायत आने पर तुरंत निपटारा हो जाएगा। इस अवसर पर अरुण महाजन, बॉर्बी, किशोर भगत, निहाल सिंह, बाबा गोपी, बॉबी तुंग, लाली पास्टर, पंजाब सिंह व क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।