Breaking News

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 25 करोड़ से होगा शहर के 22 जंक्शनो का कायाकल्प

ट्रैफिक जाम में आऐगी कमी, चौक पार करना होगा सुरक्षित और आसान


अमृतसर 24 अक्तुबर(राजन): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के 22 जंक्शनों (चौको) का 25 करोड़ रुपयों की लागत से किए जाने वाले रिडेव्लेपमेंट प्रोजेक्ट की शुरूआत कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी द्वारा सांसद गुरजीत सिहं औजला, विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका, विधायक इंद्रबीर सिहं बुलारिया, सुनील दत्ती, मेयर कर्मजीत सिहं रींटू, डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत सिहं खैहरा, निगम कमिशनर व सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल तथा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी की मौजूदगी में की गई । इस मौके पर शहरी पयार्वरण सुधार कार्यक्रम फ़ेज दो की भी शुरूआत करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सोनीनेकहाकिजंक्शनरिडेव्लेपमेंट प्रोजेक्ट से जहां ट्रैफिक की समस्या कम होगी, वहीं पैदलचलने वालों को इन्हें पार करना आसान तथा सुरक्षित होगा ।मेयर कर्मजीत सिहं रींटू ने कहा कि श़हर के विकास के लिए अलग-अलग स्कीमों के अधीन काफी सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

इस अवसर पर सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के एैसे 22 जंक्शनों की पहचान की गई थी, जहां पर डिजाईनिंग में तकनीकि खामियों के कारण ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी तथा पैदल और साईकल पर चलने वालों के लिए कोई सुविधा ना होने के कारण उनके लिए इन्हें पार करना हमेशा जोखिम भरा रहता था। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इन सभी जंक्शनों को इंडियन रोड कांग्रेस तथा शहरी विकास मंत्रालय की गाईडलाइनस के अनुसार री-डिजईन किया गया है । जिसके तहत 25 करोड़ रूपयों की लागत से मजीठा रोड के मक्खन चौक, घाला-माला चौक, भगत कबीर मार्ग चौक, गुरूद्वारा संधू वाला चौक के साथ-साथ रतन सिहं चौक, हुसैनपुरा चौक, संगम सिनेमा चौक, राम तलाई मंदिर चौक, सौ फूटी रोड चौक (जी.टी रोड),मक्बूलपुरा (जी.टी रोड) चौक, इस्लामाबाद चौक, रघुनाथ मंदिर चौक, नईयां वाला चौक, अमृतसर कैंट चौक(मानेकशॉ एवन्यू), सौ फूटी रोड चौक, एल्बर्ट रोड क्रासिगं (जी.टी रोड), रामतीर्थ रोड चौक (जी.टी रोड), गुरूद्वारा पीपली साहिब चौक(जी.टी रोड), खालसा कॉलेज चौक, छहरटा चौक, ‌भांडारी पुल चौक, बटाला रोड (सैलीब्रेशन मॉल) चौक पर पैदल चलने वालों के लिए पॉपअप क्रासिंग, सभी बिजली तथा केबलों की अंडरग्राउंड शिफटिंग,पिकअप-ड्रोपअप प्वांईट, वैंडिग जोन, पार्किंग एरिया, स्ट्रीट फर्नीचर, एरिया लैंडस्केपिंग, साईनेज बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस बूथ, बस स्टाप तथा पैसेंजर्स शैल्टर्स आदि का निमार्ण किया जाएगा । सभी चौक पर काम पूरा करने की समयसीमा 1 साल रखी गई है तथा कांट्रेक्टर द्वारा ही 5 सालों तक सभी चौको का रख-रखाव भी प्रोजेक्ट की लागत के अंदर ही किया जाएगा । इस अवसर पर एडीसी हिमाशुंअग्रवाल, नगर निगम के एडिशनल कमिशनर संदीप रिशि आदि भी उपस्थित थे ।

About amritsar news

Check Also

निकाय चुनाव से पहले लोकल बॉडी विभाग ने अधिकारियों के किए तबादले

अमृतसर 2 दिसंबर : पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग ने निकाय चुनाव से पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *