प्रत्येक कमर्शियल यूनिट की विस्तार पूर्वक जांच करें
अमृतसर,1नवंबर: नगर निगम कमिश्नर राहुल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की आमदनी बढ़ाने के लिए शहर की कमर्शियल यूनिटों का सर्वे करने के लिए 20 क्लर्क नियुक्त किए हैं। आज कमिश्नर राहुल ने नियुक्त किए गए 20 क्लर्कों के साथ मीटिंग करके सख्त दिशा निर्देश जारी किए। मीटिंग में निगम सचिव विशाल वधावन, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह भी मौजूद रहे। कमिश्नर राहुल ने कहा कि नियुक्त किए गए 20 क्लर्कों को ऑथराइज्ड किया गया है कि इन क्लर्कों को दिए गए क्षेत्र में वह जाकर कमर्शियल यूनिट की विस्तार पूर्वक जांच करें। यूनिट में जाकर सबसे पहले वह इस यूनिट के द्वारा भरी गई प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न लेकर जांच करें कि इस यूनिट द्वारा पूरा-पूरा टैक्स भरा है। इसके लिए अगर यूनिट का मालिक कमर्शियल अदरा चला रहा है, तो यूनिट की मेयजरमेंट की जाए। अगर कोई किरायेदार है तो उससे किरायानामे की कॉपी ली जाए। कमिश्नर राहुल ने कहा कि अगर कोई भी कमर्शियल यूनिट वाला ऑथराइज्ड किए गए क्लर्क को सहयोग नहीं करता, तो क्लर्क इसकी सीधी जानकारी प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सचिव विशाल वधावन को दे। उन्होंने कहा कि सहयोग न करने वाले कमर्शियल अदारों वालों के विरुद्ध उनके( निगम कमिश्नर ) कार्यालय से कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉपर्टी टैक्स हर हालत में बढ़ाया जाएगा : कमिश्नर राहुल
नगर निगम कमिश्नर राहुल ने कहा कि निगम को कम आ रहे प्रॉपर्टी टैक्स को हर हालत में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए क्लर्क 31 दिसंबर तक 10 हजार कमर्शियल अदारों की विस्तार पूर्वक जांच करने के उपरांत इसकी रिपोर्ट सचिव विशाल वधावन को सौंपेंगे। प्रत्येक क्लर्क प्रतिदिन 5 कमर्शियल यूनिट की जांच करेगा। कमिश्नर राहुल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर पार्टियों को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट(OTS) स्कीम जारी की हुई है। इस ओटीएस स्कीम के चलते डिफॉल्टर पार्टियां साल 2013 से लेकर 31 मार्च 2023 का प्रॉपर्टी टैक्स बिना जुर्माना और व्याज जमा करवा सकते हैं। उन्होंने शहर वासियों से कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाएं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें